सोशल मीडिया ने दौर की वह खतरनाक वस्तु हैं जिसका इस्तेमाल कर लोग अब किसी भी शक्श तक अपने दिल की बात कह देते हैं. चाहे वो अभिनेता हो या नेता या फिर दुनिया के किसी भी कोने में बैठा राजा-महाराजा. अब ट्विटर पर बॉलीवुड की हसींन अभिनेत्री को किसी ने शादी का ऑफर दिया तो वो हां कर बैठी, लेकिन वो महज मजाक वाली बात थीं.
हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की जिन्होंने ‘तारे ज़मीन पर’ फिल्म में ईशान अवस्थी की माँ का किरदार निभाया था. ४५ साल की टिस्का शादीशुदा हैं और एक बच्चे की माँ भी हैं. टिस्का ने कुछ दिन पहले Maxim Magazine के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है जो काफी चर्चा में रहा था.
दरअसल, कुछ दिन पहले ट्वीटर पर किसी ने टिस्का को शादी का प्रस्ताव दिया था जिसे देख उन्होंने कमेंट में जवाब दिया, “‘धन्यवाद, हाँ में तैयार हूँ, मुझे अपनी डिटेल भेज दें। मेरे पति भी देखना चाहते हैं कि में उन्हें किसके लिए छोड़ रही हूँ।
टिस्का ने अलग-अलग भाषाओँ की अब तक ४५ से भी ज़ायदा फिल्मों में काम किया हैं जिसमे “तारे ज़मीन पर’, प्लेटफार्म’, ‘किस्सा’, ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ ,’तकदीरवाला’,’दिल तो बच्चा है जी’ और ‘चटनी’ जैसे शार्ट फिल्म में भी काम किया है |
फिल्म “तारे ज़मीन पर’ के लिए तो उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का भी अवार्ड मिला हैं, और इसी केटेगरी में फिल्म ‘फ़िराक’ के लिए भी अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं |
आपकी जानकारी के लिए बता दें टिस्का की शादी एयर इंडिया के पाइलट कैप्टन संजय चोपड़ा से हुई है। टिस्का और संजय का एक बेटा भी है।