ख़ूबसूरती के के मायने होते हैं कोई दिल से तो कोई चेहरे से लेकिन अगर ऐसी काबिलियत किसी एक शख्श में एक साथ हो तो फिर उसके जैसा इंसान इस दुनिया में किसी हीरे से कम नहीं हैं | कृष्णा श्रॉफ इसकी मिसाल हैं जो चेहरे से खूबसूरत और दिल से साफ़ जो गरीबो के हित में सोचती हैं असल ज़िंदगी में वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं | जिनका मकसद यह हैं की कोई भी गरीब इंसान भूखे पेट ना सोये !
एक तरफ जहा जैकी श्रॉफ ने फिल्मों के ज़रिये खूब नाम कमाया ठीक वैसे ही उनके बेटे टाइगर श्रॉफ को लोग काफी पसंद करते हैं | लड़कियां तो उनपर अपनी जान छिड़कती हैं उनके डांस का तरीका और एक्टिंग का अंदाज़ अब लोगो को पसंद आने लगा हैं और बॉलीवुड की पार्टी से दूर रहकर वो अपने काम पर ज़ायदा ध्यान देते हैं |
कृष्णा को एक्टिंग से ज़ायदा निर्देशन में रुचि हैं डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्लैक शीप (2015) में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी है | २४ वर्षीय कृष्णा श्रॉफ इंडसट्री में निर्माता और निर्देशक के तौर पर जानी जाती हैं |
कृष्णा सोशल मीडिया पर बहुत ज़ायदा एक्टिव नहीं हैं लेकिन वो जब कभी भी अपनी तसवीरें अपलोड करती हैं वो ट्रेंडिंग में चली जाती हैं | क्यूंकि उनकी कुछ तसवीरें काफी बोल्ड थीं जिसके चलते लोग उन्हें फॉलो करने लगे हैं और जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ की बहन होना भी कोई आम बात तो नहीं हैं ना !