क्या सुशांत सिंह राजपूत का कैसे सुशांत फेन्स को लालच देकर ख़तम करने की एक नयी साजिस रची जा रही हैं ? क्या सुशांत कैसे को पेड प्रमोशन की केटेगरी की श्रेणी में डालने की कोशिश चल रही हैं ? लग तो ऐसा ही रहा हैं. बाकी वीडियो पूरी देखने के बाद आप बताना की आपकी क्या राय हैं.
बॉलीवुड के एक फिल्मकार हैं विजय शेखर गुप्ता. काफी जाना पहचाना नाम हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इन भाई साब ने तुरंत एक घोषणा कर दी की वो सुशांत को लेकर एक मूवी बनाने जा रहे हैं.सुसाइड या मर्डर ? इस फिल्म की पोस्टर एक ऐसे कलाकार के साथ लांच कर दी जो दिखने में सुशांत जैसा लग रहा हैं.
लेकिन सुशांत की फॅमिली ने कोर्ट की सहायता से इस फिल्म को बिना प्रमोशन बनाने के लिए रोक लगा दी हैं. इसके बाद ऐसे कई मौके आएं जब विजय शेखर गुप्ता ने ग्राउंड पर जाकर सुशांत के लिए आवाज़ उठाई. आंदोलन किया. लेकिन अब वो जो करने जा रहे हैं मेरा ऐसा मानना हैं की कोई भी सुशांत फेन्स जो सुशांत को इंसाफ दिलाना चाहता हैं वो इस मुहीम के साथ नहीं जुड़ना चाहेगा.
विजय शेखर गुप्ता ने कहा हैं की अब वो सुशांत के लिए ज़मीनी स्टार पर जाकर आवाज़ नहीं उठा पाएंगे क्यूंकि अब वो अपने काम में व्यस्त होने वाले हैं. और काम क्या हैं. उनके पास कुछ फिल्म और वेब सीरीज आई हैं जिसे बनाने के लिए वो व्यस्त हो जायेंगे. तो इनका ये कहना हैं की आप लोग यानी सुशांत फेन्स सड़कों पर निकलकर आंदोलन करो सुशांत सिंह राजपूत, दिशा सालियान और जिया खान के लिए इन्साफ की मांग करो.
इस तरह की मांग ऐसी दस जगहों पर करना हैं. इसके लिए उन्होंने फर्स्ट प्राइज विनर एक लाख, सेकंड प्राइज वाले को पचास हज़ार और तीसरा प्राइज पचीस हज़ार रूपया. लेकिन आप इन चक्करो में ना पड़ें. और विजय शेखर गुप्ता को इस तरह का कम्पटीशन रखना भी नहीं चाहिए.
सबसे पहली बात आप किस आधार पर विनर की घोसणा करोगे? करोडो लोग चाहते हैं की सुशांत को इंसाफ मिले. लेकिन ऐसा करके आप सुशांत फेन्स में फुट डालने का काम करोगे. पहली बात सुशांत फेन्स पैसो के भूखे नहीं हैं. जिस दिन सुशांत की मौत हुयी उस दिन से ही वो सड़क से लेकर संसद और सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. उन्हें किसी ने पैसे नहीं दिए. सुशांत की मौत का सौदा मत करो. की जो बेहतर आवाज़ उठाएगा उसे इनाम दिया जायेगा.
पैसे देकर आप इस मुहीम को पूरी तरह से खत्म कर दोगे. जैसे की बाकी आंदोलन में होता हैं. जहा पर पैसे देकर दंगे कराये जाते हैं. ट्वीट करवाए जाते हैं. टूलकिट बनाये जाते हैं. बाद में सारे आंदोलन फ़र्ज़ी निकल जाते हैं. क्या आप सुशांत फैन्स को पैसो का लालच देकर इस आंदोलन की पवित्रता और ईमानदारी को खत्म कर देना चाहते हैं.
मेरा तो यही मानना हैं की कोई भी सुशांत फेन्स आपके इस कम्पटीशन के साथ नहीं जुड़ेगा और जुड़ना भी नहीं चाहिए. अगर आप सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए इतने ही फिकरमंद हो दिल से जड़ों. बिजनेस मत करो. अपनी फिल्म और वेब सीरीज को तब तक के लिए आगे पोसपोंड कर दो जब तक सुशांत को इंसाफ नहीं मिल जाता.
सुशांत फैन्स ने बड़े से बड़े बॉलीवुड वालो की नीव हिलाकर रख दी हैं और आप एक चंद पैसो में उनके ईमान का सौदा करना चाहते हो.