सुशांत सिंह राजपूत को मामला इस खतरनाक मोड़ पर आ पहुंचा हैं की जो सुशांत को इन्साफ दिलाने की बात कर रहे हैं सबसे ज़्यदा खतरा अब उनकी ही ज़िन्दगी पर हो गया हैं. दो दिन पहले गणेश हिवरकर के ट्विटर से कुछ तसवीरें वायरल हुयी थीं जिसमे खून के निशान इस तरह से थे की किसी का भी सर चकरा जाएं.
गणेश का कुछ पता नहीं चल रहा था की उनके साथ आखिर हुआ क्या हैं ? बाद में गणेश का एक ट्वीट सामने आया जिसमे उन्होंने लिखा.
मैं ठीक हु. आप सभी का धन्यवाद. चार लोगो ने कल मेरे ऊपर हमला किया लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई FIR नहीं लिखी.
लेकिन पुलिस मुझे बेवज़ह बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल ले गयी और मुझे बिना मतलब के ही बहुत सारे इंजेक्शन दिए. अगर मेरी मौत हो जाती हैं तो बात सौ प्रतिशत सच होगी की मुझे स्लो पोईज़न दिया गया हैं.
इतना लिखने के बाद उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ को भी टैग किया हैं.
गणेश ने मुंबई पुलिस पर ये काफी बड़ा इलज़ाम लगाया हैं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर के नयी बहस छिड़ गयी हैं की क्या सुशांत के लिए इन्साफ की मांग करने वाले सुरक्षित नहीं हैं. आपको क्या लगता हैं.