आप इधर नया साल मना रहे है दूसरी तरफ NCB मुंबई में धुआधार छापेमारी कर रही हैं. ठीक वैसे ही जैसे सचिन तेंदुलकर धुआधार बल्लेबाजी करते थे. दरअसल बात ऐसी हैं की कल नई यार पार्टी चल रही थीं तो NCB ने कई ड्रग डालर की कॉल को ट्रैक किया हैं की कहा कहा नए साल पर ड्रग की सप्लाई होने की बात की जा रही हैं.
तो इसमें अँधेरी वेस्ट लोखंडवाला, पवई और कुर्ला इन तीन जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं की जो जो ड्रग्स डीलर थे उन लोगो ने किन किन लोगो को कल रात ड्रग्स सप्लाई किया हैं. अब देखों अँधेरी इलाके में खासकर जो लोखंडवाला का इलाका हैं वहा पर छोटे मोठे, पतले नाते, अमीर गरीब हर तरह के सेलिब्रिटी रहते हैं. मतलब आधी से ज़्यदा बॉलीवुड इंडसट्री का अड्डा वही पर हैं.
तो जब ये ड्रग्स डीलर पके जायेंगे तब पता चलेगा की भैया इसमें कोई बॉलीवुड का कलाकार भी है या सिर्फ नार्मल टाइप के चरसी और गजेंड़ी लोग हैं. क्यूंकि बॉलीवुड में नए साल पर कोई ड्रग्स नहीं लेगा ऐसा हो ही नहीं सकता. ये लोग तो नार्मल डेज में भी दाल चावल के साथ नशा करते हैं.
फिर भी होगा कुछ नहीं. पकडे जायेंगे और दो दिन बाद छूट जायेंगे और विक्ट्री सिग्न दिखाते अपने अपने घर चले जायेंगे.