सुशांत मामले में आपको निराश नहीं करना चाहता हूँ. लेकिन अंधेरे में रखकर कुछ भी खबर दिखाना ये बात भी सही नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज सिंह बबलू जिन्हे हम सुशांत की मौत के बाद से ही जानने लगे हैं. उसके पहले हम उन्हें नहीं जानते थे. तो उन्हें बिहार सरकार में मंत्री पद मिल गया हैं.
अब बहुत से लोग इस बात से खुश हैं की नीरज सिंह बबलू मंत्री बन गए हैं तो सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ बड़ा होगा. कुछ तेजी आएगी. लेकिन मेरा ऐसा मानना हैं की इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़नेवाला हैं. सुशांत के भाई सिर्फ मंत्री बने हैं. जबकि सुशांत के केस में बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह हर किसी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन अब तक कुछ हुआ क्या ?
सुशांत दरअसल हर किसी के लिए मौका हैं. कुछ लोगो ने शुरुवात में सुशांत की न्यूज़ दिखाई अब वही लोग दिनभर बिग बॉस की पल पल की न्यूज़ दिखा रहे हैं. बिहार का इलेक्शन जब तक नहीं हुआ था तब तक हर न्यूज़ चैनल पर बस सुशांत की बात हो रही थीं. हर पार्टी का नेता इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहता था और उठाया भी.
अभी वेस्ट बंगाल का इलेक्शन आ रहा हैं शायद फिर से सुशांत का मुद्दा निकला जाएं ताकि थोड़ा बहुत फायदा बनाया जा सकें. हम सभी को अभी भी एक उम्मीद हैं की शायद कुछ तो चमत्कार होगा और सुशांत के साथ जो भी हुआ था. जो भी उस चीज़ में शामिल था सब के सब बेपर्दा हो जायेंगे. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ हैं.
तो कहने का मतलब यही हैं की मैं आपको निराश नहीं कर रहा लेकिन आप झूटी उम्मीद में मत राहों की सुशांत के भाई को मंतीर पद मिल गया तो कुछ बड़ा चमत्कार हो जाएगा.