जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुयी थीं तब मुंबई पुलिस पर लोगो ने कई तरह के सवाल उठाये थे. खासकर मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह पर. जॉब बात बहुत बढी तब सुशांत का केस मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दिया गया. अब सुशांत की मौत के छह महीने बाद महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाये की इतनी देर क्यों हो रही हैं. फिर रिहा के वकील सतीश माने शिंदे ने भी वही बात कही.
इसके बाद साल का अंत होते होते सीबीआई की एक स्टेटमेंट आती हैं जिसमे वो कहते हैं की हम अपनी जांच प्रोफेशनल तरीके से का रहे हैं.जो भी लेटेस्ट वैज्ञानिक पहलु हैं उस हिसाब से जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और आज की तारीख तक किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया जा रहा है.’
अब मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने भी कहा हैं की,” कि अभिनेता की मौत मामले की जांच में मुझे यकीन है कि सीबीआई जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी जो हमारी जांच से अलग नहीं होगा.
उनका ये भी कहना है की ”सुप्रीम कोर्ट ने हमारी जांच को ‘पेशेवर’ कहा था, लेकिन कुछ निहित स्वार्थों ने हमें बदनाम करने के लिए हमें निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन अंततः हमारी जांच की जीत होगी.”
अब ये तो वक्त ही बताएगा की किसकी जांच किस स्टार पर कितनी सही थीं या किसने गलती की थीं. लेकिन इतना ज़रूर हैं की सुशांत को इन्साफ मिलेगा.