सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो सबसे बड़ी आमने आई थीं वो थी बॉलीवुड में नेपोटिस्म की, सुशांत के इतना टैलेंटेड होने के बाद भी उन्हें इग्नोर करने की. बॉलीवुड की पार्टी और शादी में उन्हें ना बुलाया जाना. और ना जाने ऐसी कितनी ही बातें.
लेकिन इसी दौरान एक अवार्ड शो की क्लिप वायरल हुयी थीं जिसमे पूरी बॉलीवुड के सामने स्टेज के ऊपर शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ा रहे थे की इसके डांस देखता कौन होगा ? इसके घर वाले ही देखते होंगे. मलतब हर तरह से सुशांत के टैलंट का मज़ाक बनाया जा रहा था.
हैरानी की बात ये थीं की उस चीज़ को सुशांत बिलकुल भी एन्जॉय नहीं कर रहे थे बल्कि इतना उनकंफर्टबले महसूस कर रहे थीं की वो इन दोनों की बेवकूफी पर क्या रिएक्शन दें. शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते थे और शाहिद सुशांत से सीनियर थे. तो दोनों को वो कुछ बोल नहीं सकें.
उस दौरान सभी को ये लगा था की ये स्क्रिप्ट के अनुसार होगा लेकिन सुशांत के एक करीबी ने बताया था की सुशांत जब उनसे जिम में मिले थे तब उन्होंने कहा था की मुझे वो बात बुरी लगी थीं लेकिन मैं कुछ कर नहीं सकता था. और सुशांत की मौत के बाद हमें भी लगा की नहीं यार ये चीज़ जानभूझकर की गयी थीं. क्यों की गयी थीं ये बात तो शाहरुख़ और शाहिद ही जानते होंगे.
लेकिन अब इसी चीज़ को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से सुशांत सिंह राजपूत के फेन्स ये डिमांड कर रहे हैं की शाहरुख़ और शाहिद को इस बात के लिए माफ़ी मांगनी होगी. लेकिन क्या ऐसा सम्भव हैं ? वो तो यही कह देंगे की ये सब स्क्रीप्टेड था. हमने करण जोहर के शो में भी देखा था की वो दुबले पतली काली कलूटी सी सोनम कपूर वो सुशांत के सामने अर्जुन कपूर की हॉट मानती हैं. यही बात वो करीना कपूर भी कहती हैं.