आईपीएल का वो मैच तो याद ही होगा जिसमे हरभजन सिंह ने श्रीसंत को तमाचा जड़ दिया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. श्रीसंत का करियर भी इसी मैच के बाद ख़त्म हो गया. उनकी लाख कोशिश के बाद भी उनका टीम इंडिया में सिलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन अब उन्होंने जिस तरह की बॉडी बनाई हैं उसे देखकर तो हरभजन सिंह भी डर जायेंगे. फिलहाल ट्वीटर पर लोग हरभजन सिंह को यही नसीहत दे रहे हैं.
एक यूजर ने कहा,’हरभजन सिंह को अब मिल लेना चाहिए श्रीसंत से ? एक दुसरे यूजर ने कहा,’श्रीसंत ने हरभजन सिंह को मारने के लिए अर्नाल्ड जैसी बॉडी बनाई हैं. एक ने कहा,’श्रीसंत कृपया करके हरभजन सिंह को माफ़ कर देना. एक और यूजर ने कहा,कल्पना करो की हरभजन सिंह और श्रीसंत एक साथ फिर से खेल रहे हो.
दरअसल श्रीसंत का ह बदला रूप उन्होंने अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म ‘केम्पेगोडा 2’ के लिए किया है। 2013 आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद श्रीसंथ फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं।
श्रीसंत की बॉडी देखकर फैंस उनकी तुलना हॉलीवुड के हल्क से भी करने लगे हैं। एक फैन ने लिखा कि वीएफएक्स ग्राफिक्स की मदद लिए बिना ही श्रीसंत आसानी से हल्क का रोल निभा सकते हैं। बहरहाल जो भी इंटरनेट पर श्रीसंत ने सभी को एक मज़बूत कंटेंट दे दिया हैं कुछ दिनों के लिए. वैसे उनकी तारीफ़ करनी होगी की किस तरह से उन्होंने खुद को बदला हैं.