बॉलीवुड का वो गाना “सुन रहा हैं ना तू’ जिसे अंकित तिवारी ने अपनी आवाज़ से सजाया था, कुछ दिन पहले उनकी सगाई पल्लवी शुक्ला से हुयी थीं जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. अब वो शादी की बंधन में बंध चुके हैं. जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और उनके चाहनेवाले उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
अंकित तिवारी ने शादी अपने होम टाउन कानपूर में की हैं और उनके लिए लड़की उनकी दादी ने पसंद की हैं जो उन्हें एक सफर के दौरान मिली थीं और बात शादी तक पहुंच गयी. पल्लवी शुक्ला मैकेनिकल इंजीनियर हैं, अब इन दोनों की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में होगी.
अंकित सिर्फ गायक ही नहीं बल्कि एक म्यूजिक कम्पोज़र भी हैं उन्होंने साल २०१२ में फिल्म ‘आशिकी 2’ में एक गाना गया था ‘सुन रहा है तू’ जो सभी के दिलों दिमाग पर आज तक चढ़कर बोल रहा हैं. ये उस साला का सबसे पसंदीद गाना रहा था उसके बाद अंकित बॉलीवुड में काफी मशूट हो गए और कई फिल्मों ले लिए गाने गाये.
अंकित ने फिल्म ‘एक विलन’ का गाना ‘तेरी गलियां’ भी गाया है उनकी आवाज़ का जादू आम जनता में तो हैं ही अब वो अपनी आवाज़ से अपनी बीवी को भो खुश रखेंगे.