एक खबर इस वक्त बहुत ज़्यदा शेयर की जाए रही हैं की पठान फिल्म के लिए शाहरुख़ ने सौ करोड़ रूपये लिए हैं. यानी वो इंडिया के वो सेलिब्रिटी बन गए हैं जिन्होंने अब तक का सबसे बड़ा पैसा लिया हैं किसी भी फिल्म के लिए. लेकिन ये सच नहीं हैं.
ये महज एक पीआर प्रमोशन है ताकि इस फिल्म का भौकाल खड़ा कर दिया जाएं. यानी फिल्म को इतना बड़ा और महान बताया जाना चाहिए की शाहरुख़ खान की इमेज पर भी असर ना पड़ें और फिल्म का प्रमोशन भी हो जाए.
अगर ये सच हैं तो फिर वो क्या था जब एक खबर आई थीं की अक्षय कुमार किसी फिल्म के लिए 125 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे हैं. उस लिहाज से तो अक्षय सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाले सेलिब्रिटी हैं. तो बात यही हैं की शाहरुख़ खान पिछले कई साल से एक के बाद एक और एक से बढ़कर एक फ्लॉप फिल्मे दिए जा रहे हैं.
ऐसे में शाहरुख़ की इज्जत का फालूदा हो चुका हैं. पठान फिल्म में सलमान खान भी हैं. जो फ्री में काम करनेवाले हैं. बॉलीवुड की यही सच्चाई हैं की अपनी ब्रांड वैल्यू को ज़रूरत से ज़्यदा बढ़ा चढ़कर दिखाओ ताकि विज्ञापन से और कमाए हो सकें. हमने जैसा की देख ही लिया हैं की बड़े बड़े सेलिब्रिटी की इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स सब के सब फेक होते हैं ताकि वो ब्रांड्स से अच्छे पैसे कमा सकें.
तो ये जो भी खबर चल रही है की पठान फिल्म के लिए शाहरुख़ खान ने सौ करोड़ चार्ज किये हैं तो इन ख़बरों का वास्तवकिता से कोई लेना देना नहीं हैं. महज एक अफवाह हैं जो बॉलीवुड की पीआर टीम ने फैलाई हैं.