तो जिस प्रकार की उम्मीद हमें थीं की आखिर हुआ भी वही. अदालत का समय बर्बाद. जनता को फिर से वही मिला बेवकूफी का प्रमाणपत्र. और लाइसेंस वाले मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को माफ़ कर दिया.
जैसा की आरोप लगा था की आर्म्स एक्ट के मामले में जो हलफनामा दिया गया था जिसे लेकर सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा था की सलमान बहुत व्यस्त रहते हैं इसलिए उन्हें याद ही नहीं था की लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दिया हैं या लाइसेंस गायब हो गया हैं. जिसे लेकर सलमान ने जज के सामने माफ़ी भी मांग ली थीं.
राज्य सरकार की इस याचिका को निचली अदालत ने भी ख़ारिज कर दिया था. और अब जोधपुर सेशन कोर्ट ने भी सलमान को माफ़ कर दिया हैं. इस बात को लेकर ट्विटर पर सलमान के चाहनेवाले वी लव यू सलमान बोलकर अपनी बात भी रख रहे हैं.
लेकिन एक बात ये ज़रूर कहना चाहूंगा की ताकत रखनी हो तो सलमान खान जैसी रखों. इतनी ताकत की आज तक किसी भी मामले में सलमान को जेल की हवा नहीं खानी पडी. चाहे जिस मामले में फंसों दो मिनट का टाइम लगता हैं और सारे गुनाह माफ़ हो जाते हैं. यही वो कारण था जिसके चलते रिया चक्रबोर्ती ने भी उसी वकील को हायर किया था जिसे सलमान खान ने अपने कई केस के लिए हायर किया था.
वरना रिया के ऊपर जिस तरह के इलज़ाम लगे थे उस चीज़ से बाहर आना रिया के लिए काफी मुश्किल होता. वैसे एक सवाल ज़रूर पूछना चाहूंगा. क्या कानून सभी के लिए बराबर होता हैं ? क्या हमारे देश में हर किसी को इंसाफ मिल जाता. अगर मिलता हैं तो समय पर क्यों नहीं मिलता ? अब जैसा की देख ही रहे हैं की सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हर किसी ने अपने अपने तरीके से हर सम्भव कोशिश की लेकिन फिलहाल सफलता मिलती नहीं दिख रही हैं.