फिल्म इंडसट्री में जो ऐटिटूड जो रूतबा राजकुमार का था वो शायद ही उस दौर में किसी के पास रहा हो.वो सामनेवाले को सिर्फ जवाब नहीं देते थे. बल्कि ऐसा जवाब देते थे की सामनेवाला सोचने के लिए bebs हो जाता था की इस जवाब का क्या जवाब दें.
तो कहानी सलमान खान से जुडी हैं. जहा सलमान खान की पहली फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान राजकुमार ने सभी के सामने सलमान की धज्जिया उड़ा दी थीं.
सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज़ हुयी थीं 1989 में फिल्म सुपर डुपर हिट रही. सलमान खान और भाग्यश्री दोनों को इस फिल्म ने सुपरस्टार बना दिया था. भाग्यश्री का तो फिर भी ठीक था लेकिन सलमान पर इस फिल्म की सफलता ने एक अलग ही घमंड उनके ऐटिटूड में ला दिया था.
टाइम आता हैं साल 1990 का जब इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी जाती हैं. जहां उस दौर के सभी बड़े सितारे इस सक्सेस पार्टी का हिस्सा रहे थे. जिसमे राजकुमार भी शामिल थे. राजकुमार सब ने सूरज बड़जात्या से कहा की मुझे इस फिल्म के स्टारकास्ट से मिलना है. सूरज बड़जात्या एक एक करके पार्टी में आये सभी सितारों से सलमान खान को मिला रहे थे.
लेकिन हैरानी की बात ये हैं की सलमान खान को राजकुमार जैसे इतने बड़े अभिनेता के बारे में नहीं पता था की ये कौन हैं. और ये अपने आप में डूब मरने जैसी बात हैं की तुम जिस इंडस्ट्री में काम कर रहे हो उस इंडसट्री के इतने बड़े अभिनेता को नहीं जानते हो.
थोड़ी देर में ही सूरज बड़जात्या सलमान खान को लेकर राजकुमार के सामने पहुंचे. और सूरज बड़जात्या को ज़रा सा भी आईडिया नहीं था की सलमान राजकुमार को नहीं जानते. राजकुमार के सामने पहुंचते ही सलमान ने कहा की ये कौन हैं ?
अब ये बात राजकुमार को तो बुरी लगनी ही थी की कल का छोकरा मुझे नहीं पहचान रहा हैं. राजकुमार ने भी सभी के सामने अपनी आवाज़ अपने अंदाज़ में ज़ोर से कहा की बेटा अपने बाप सलीम खान से जाकर पूछो की राजकुमार कौन हैं. मुझे यकीन हैं तुम्हे जवाब मिल जाएगा.
ये बात सलमान खान के लिए बहुत बड़ी इंसल्ट थीं. सोचिये अगर राजकुमार आज के टाइम ऐसा करते तो सलमान खान उनका दाना पानी बैंड करवाने के लिए पूरी ताकत लगा देते. जो फिल्मे उन्हें मिलनेवाली होती वहा से उन्हें निकलवा देते. इंडस्ट्री से बायकाट करवा देते. फ़ोन करके धमकिया तक देते. क्यूंकि आज के दौर में सलमान खान का ऐटिटूड कम बल्कि बदला लेने की भावना ज़्यादा होती हैं.