एक तरफ सलमान खान अपनी कंपनी बीइंग ह्यूमन का बनाया सेनेटाइजर बेच रहे हैं ताकि कोरोना से लोग बचे रहे हैं. लेकिन ये ज्ञान उनकी खुद की फॅमिली ही फॉलो नहीं करती हैं. तो हुआ ऐसा की अरबाज़ खान,सोहैल खान उनका बेटा निर्वाण खान. ये लोग गए थे दुबई.
दुबई से ये लोग 25 दिसंबर को लौटे. लौटने के बाद इन लोगो को १४ दिन के लिए होटल ताज लैंड्स में क्वारंटीन रहना था लेकिन ये लोग दूसरे ही दिन अपने घर पर चले गए. इन तीनो ही लोग का कोरोना टेस्ट हुआ लेकिन कोई भी सिम्पटम्स नज़र नहीं आया. लेकिन पुलिस ने अब इनके ऊपर केस दर्ज कर लिया हैं.इन सभी से पुलिस ने सवाल जवाब भी किया हैं.
बात ऐसी है की आज जो खबर मिल रही हैं उस हिसाब से UK की गवर्नमेंट ने अब डेढ़ महीने का लॉक डाउन लगा दिया हैं क्यूंकि वह कोरोना का जो नया रूप हैं वो विकराल रूप धारण करते जा रहा हैं और महाराष्ट्र में ब्रिटेन, यूरोपियन देशों और UAE से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रहना जरूरी है।
अगर इसी तरह का माहौल चलता रहा तो इंडिया में कब लॉक डाउन लग जाये पता नहीं हैं. क्यूंकि अभी भी लोकल ट्रेंस सिर्फ ज़रूरी सेवाओं के लिए ही चल रही हैं. वैसे भी कोरोना के जो रूल्स हैं वो सिर्फ आम जनता के लिए हैं. अगर यही रूल्स किसी आम इंसान ने तोडा होता तो अब तक पुलिस उनकी हड्डिया तोड़ चुकी होती. तो सवाल ये हैं की हर बात पर बोलने वाले सलमान खान क्या खुद के भाईयों की इस लापरवाही पर कुछ बोलेंगे या मौनी बाबा बनकर रह जायेंगे.