करीना कपूर खान ने मुंबई के ब्रीच केन्डी हॉस्पिटल में दूसरे बच्चे को जन्म दिया. लेकिन इस बची को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल मचा हैं. सैफ करीना के पहले बची का नाम तैमूर हैं जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था. ये बताने की ज़रूरत नहीं हैं.
अब सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही हैं की सैफ ने अपने दूसरे बच्चे का नाम औरंगज़ेब रखा हैं.लेकिन ये बात सच नहीं हैं अभी तक उसका नाम नहीं रखा गया हैं. लेकिन है हर कोई अपनी भड़ास ज़रूर निकल रहा हैं. की जब पहले वाले का नाम तैमूर रखा है तो दूसरे वाले का औरंगजेब रखने में क्या तकलीफ हैं. वैसे कुछ लोगो ने बाबर नाम का भी सुझाव दिया हैं.
वैसे खबर तो फर्जी हैं यकीन करीना ने एक बार कहा था की अपने दूसरे बच्चे का नाम वो जल्दी नहीं रखेगी. क्यूंकि तैमूर नाम के बाद वो बहुत रोई थीं. लोगो ने बहुत ट्रोल किया था. यहाँ तक की करीना के एक करीबी दोस्त ने भी इस नाम पर आपत्ति जताई थीं.
वैसे जो भी नाम रखे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन इतना ज़रूर हैं की नाम कुछ भी होगा ट्रॉल्लिंग तो फिर भी होगी. क्यूंकि सुशांत की मौत के बाद करीना ने कहा था की जिसके हमारी फिमे देखनी हैं देखे वरना ना देखें. हमने कोई ज़बरदस्त नहीं की हैं.