जो सफलता आपको एक दिन में मिल जाती हैं वो सफलता आपके साथ जीवन भर नहीं रहा पाती हैं. रानू मंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं. कोलकता के रानाघाट में प्लेटफार्म पर भीख मांगकर ज़िंदगी निकाल रही थीं. फिर किसी ने एक दिन गाते हुए उनके वीडियो निकाल दिया. जब उस गाने को लोगो ने सुना तो लोग रानू मंडल को लता मंगेशकर जी के साथ तुलना करने लगे.
वीडियो इतना वायरल हुआ की रानू मंडल फर्श से अर्श तक पहुंच गयी. मैनेजर तक रख लिया. जिस बेटी ने उन्हें छोड़ दिया था. वो भी अचानक से हिस्सा लेने पहुंच गयी. हिमेश रेशमिया ने अपनी अल्बम में उन्हें गाने तक का मौका दिया. कई तरह की अफवाह उड़ी की सलमान खान ने रानू मंडल को पचास लाख का घर भी खरीदकर दे दिया हैं जो की फेक खबर थीं.
अफवाह इस कार उड़ी की कुछ लोगो ने ये भी कह दिया की सलमान खान रानू मंडल से शादी करने जा रहे हैं. जिस तरह से बाबा का ढाबा एक ही दिन में वायरल हो गया ठीक उसी तरह रानू मंडल भी वायरल हो गयी थीं. लेकिन उनका बुरा और घमंडी बर्ताव जिसने फिर से रानू मंडल को उसी जगह लाकर खड़ा कर दिया हैं जहां वो पहले थीं.
रानू मंडल के बुरे बर्ताव के चलते लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे. लॉक डाउन में वीडियो देखने को मिला की रानू मंडल गरीबों में राशन भी बाँट रही हैं. जिसकी तारीफ भी हुयी थीं. अब लॉक डाउन के चलते रानू मंडल के पास कोई काम नहीं था. जिसके चलते वो अपने पुराने दिनों में वापस लौट चुकी हैं. तो आप सभी को क्या लगता हैं की क्या रानू मंडल के अच्छे दिन वापस से आनेवाले हैं.