सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सलमान खान के ऊपर हर तरफ से हमला हो रहा हैं. अब इसी क्रम में बॉलीवुड के एक बहुत बड़े निर्माता हैं प्रीतीश नंदी उन्होंने सलमान खान पर बहुत बड़ा इलज़ाम लगा दिया हैं. उनका कहना हैं की सलमान खान औरतों से नफरत करते हैं.
दरअसल बिग बॉस का वीकेंड शो हुआ. इस शो को देखने के बाद सलमान पर ये इलज़ाम लग रहा हैं की ये कई प्रतियोगियों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. खासकर रुबीना दिलैक के साथ. सलमान खान की प्रॉब्लम की ये हैं की वो खुद को महान समझते हैं और सामने वाले उनसे आर्गुमेंट ना करें. वो जो बोले सामने वाला सुन लें बस.
लेकिन बिग बॉस में इस बार रुबीना दिलैक हर मुद्दे पर बोल रही हैं. सलमान खान के साथ कई बार तू तू मैं मैं भी कर चुकी हैं. यही बात सलमान खान को पसंद नहीं आ रही हैं.
प्रीतिश ने ट्वीट कर लिखा, “बिग बॉस देख रहा हूं. मुझे लगता है कि सलमान खान अक्सर निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक के साथ सख्ती से पेश आते हैं, जो कि मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट्स हैं. इससे दर्शकों पर भी फ़र्क पड़ता है, जिनमें से काफी सलमान के अंधभक्त भी हैं. कम ऑन सलमान, एक ‘मिसोजिनिस्ट’ मत बनो.”
वही मुनमुन दत्ता यानी बबिताजी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अभिनव और रुबीना को देख दुख होता है, उन्हें कैसे इस एपिसोड में नीचा दिखाया गया। साफ दिख रहा है कि राखी की वजह से अभिनव सहम गया है, लेकिन फिर भी राखी को ज्यादा नहीं बोला गया। सबकुछ एंटरटेनमेंट नहीं हो सकता।’
बिग बॉस के घर में सिर्फ निक्की तंबोली बदतमीज नहीं है, बल्कि और भी कई ऐसे सदस्य हैं जो इससे ज्यादा बदतमीजी करते हैं।
वैसे बिग बॉस ने दिखा दिया हैं की जो टैलेंटेड हैं उसके साथ भेदभाव करो. इग्नोर करो और उसका करियर खत्म कर दो. यही चीज़ सुशांत के साथ बॉलीवुड ने की. इतना टैलेंटेड होने के बावजूद सुशांत को एक दम ही साइड कर दिया गया. जो बॉलीवुड के माफियाओं की चापलूसी करता हैं बस उसी को मौका मिलता हैं.
अगर ये सब ना किया गया होता तो आज एक टैलेंटेड कलाकार सुशांत हम सभी के बीच होता.
औरतों से नफरत करनेवाला