एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुयी हैं की प्रदीप भंडारी ने अर्नब गोस्वामी का साथ छोड़ दिया हैं. अब वो अपना कुछ नया कर रहे हैं. अब वो रिपब्लिक भारत का हिस्सा नहीं हैं. कुछ लोगो का तो ये भी कहना हैं की महराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस जिस तरह से उनके पीछे पडी उसके चलते उन्होंने अर्नब का साथ छोड़ दिया हैं.
तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसा कुछ भी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर चल रही ये खबर पूरी तरह से फेक हैं. इसमें कोई दम नहीं हैं. प्रदीप भंडारी का एक छोटा सा वीडियो क्लिप मैंने देखा . किसी ने उनसे पुछा की क्या आपने रिपब्लीक भारत छोड़ दिया हैं क्या ? तो प्रदीप कहते हैं नहीं मैंने रिपब्लीक भारत नहीं छोड़ा हैं मै किसी स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूँ.
यहाँ तक की पांच जनवरी के दिन प्रदीप में एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा हैं प्रिय मित्रों
अपनी बंगाल की यात्रा के बाद मैं दिल्ली वापस आ गया हूं। #COVID19 में जमीन पर मेरी यात्रा ने बंगाल, बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। कुल दूरी: 20,000 किमी। दिन: 58।
इस सप्ताहांत जमीन से अनसुनी आवाज़ों का इंतज़ार करें
तो ये समझ लीजिये की प्रदीप कोरोना को लेकर कुछ तो खास खबर या डाक्यूमेंट्री टाइप चीज़ लेकर शायद इस हफ्ते के अंत तक आप के सामने आ जायेंगे. तो फ़िलहाल जो खबर चल रही हैं सब झूटी हैं. यहाँ तक की किसी ने पुछा की रिपब्लिक भारत सुशांत पर कुछ बोल क्यों नहीं रहा हैं.
इस पर प्रदीप ने कहा की देखो न्यूज़ का एक साइकिल होता हैं जब कोई बड़ी न्यूज़ या घटना होती हैं तो उसे उस वक्त दिखाना होता हैं. और सुशांत केस में जब कोई बड़ी अपडेट आएगी तो उस पर बात करेंगे.
यही बातें हम भी कहते हैं की बिना किसी न्यूज़ के सुशांत पर क्या दिखाएं. लेकिन जैसे ही कुछ आता हैं हम शेयर कर देते हैं.