प्रभास के अभिनय को जिस तरह से बाहुबली में हर किसी ने पसंद किया था जिसके चलते प्रभास हर भारतीय के दिल के चाहते बन गए. एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मे ऑफर होने लगी. ब्रांड्स की उनके पास लाइन लग गयी. लेकिन अब जो खबर मिल रही हैं उसे हिसाब से प्रभास इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
दरअसल कोरोना और लॉक डाउन के चलते प्रभास पर एक हज़ार करोड़ रूपये का क़र्ज़ हो गया हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ा. प्रभास की खुद की प्रोडक्शन कंपनी यूवी क्रिएशन्स और वी सेल्युलाइड इस वक्त भारी नुकसान का सामना कर रही है. इसी वजह से वो इतने बड़े कर्ज में डूब गए है.
प्रभास की कंपनी यूवी क्रिएशन्स अब फिल्म ‘राधे श्याम’ लेकर आ रही है. अगर यह फिल्म हिट होती हैं तो प्रभास के लिए सब कुछ अच्छा होगा वरना एक हज़ार करोड़ का आंकड़ जो उनके ऊपर क़र्ज़ हैं वो शायद बढ़ भी सकता हैं.