सितारों की दुनिया में एक नाम ऐसा भी हैं जो खूबसूरत तो हैं लेकिन मौका मिलते ही लोग उसे ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते. जिस तरह से लोग राखी सावंत को नापसंद करते हैं ठीक उसी तरह से पूनम पांडेय को भी कुछ लोग पसंद नहीं करते हैं. वजह साफ़ हैं क्यूंकि इन्हे अपनी एक्टिंग से ज़्यादा अपनी हॉटनेस का दिखावा करना कुछ अधिक ही पसंद हैं. अब ऐसे ही एक इवेंट में पूनम पांडेय ट्रोल हो गयी.
दरअसल, पूनम पांडेय फेमिना मिस इंडिया में शिरकत करने पहुंची थीं जहां उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थीं. वैसे तो उनकी हॉटनेस कुछ ज़्यादा ही नज़र आ रही थीं लेकिन यह बात लोग को पसंद नहीं आयी यहाँ तक की पूनम के पोज़ देने के तरीके को भी लोगो ने जमकर कोसा.
एक यूजर ने लिखा,”ये कौन सा तरीका हैं हैं खड़े होने का ? एक यूजर ने लिखा,’बॉलीवुड की सबसे गंदी औरत हैं ये’. एक ने लिखा,’ इस तरह से खड़े होने के लिए तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.’ एक यूजर ने लिखा,’मुझे तो यह बुढ़िया कहीं से भी हॉट नहीं लगती. पता नहीं लोगो को इसमें क्या नज़र आता हैं’
अब यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब पूनम पांडेय ट्रोल हुयी हैं. पूनम में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अक्सर विवादों का ही सहारा लिया हैं. कभी टीम इंडिया के जीतने के लिए कहा की अगर इंडिया जीत गयी तो पूरे कपडे उतार दूंगी तो कभी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए.