टीवी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पिछले १० साल से दर्शकों को अपने प्यार और संस्कार से बाँध रखा हैं लेकिन इस सीरियल के कुछ अनसुलझे रहस्य थे जिसका इंतज़ार सभी को था | जैसे दया की माँ कौन हैं? पिंकू के माता-पिता कौन हैं ? अब्दुल की फॅमिली में कौन-कौन हैं ? पोपट लाल की शादी कब होगी?
लेकिन इन सभी के बीच अब असित मोदी अब सभी को चौंका देनेवाला काम करने जा रहे हैं , यानी अब आप पिंकू के माता-पिता को देख सकोगे जिसमे जल्दी ही उनकी एंट्री होनेवाली हैं | अब तक गोकुलधाम सोसाइटी के टप्पू सोनू, गोगी और गोली सभी के माता पिता को आपने देखा ही था लेकिन पिंकू के माता-पिता अब तक नहीं दिखे थे |
इसकी कहानी १७ जनवरी से शुरू भी हो गयी हैं असित मोदी ने कहा “पिंकू, टप्पू सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे सभी प्यार करते हैं। वह गोकुलधाम में सभी की मदद करता रहता है। पर अभी तक हमने उसके माता-पिता या परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को नहीं दिखाया है। दर्शक हमसे इसके बारे में पूछ- ताछ करते रहते हैं। तो हमने निर्णय लिया कि अब इस रहस्य से पर्दा उठा दिया जाये |”
चलिए इसकी कहानी तो शुरू हो गयी हैं बस कुछ ही दिनों में पिंकू के माता-पिता कौन हैं इस रहस्य से परदा उठ जायेगा और “तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और भी मज़ेदार हो जायेगा | जिसके लिए आपको कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा |