खूबसूरती और प्रतिभा की धनि मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड २०१७ का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत की शान बढ़ने का काम किया हैं | पिछले साल उन्हें इंडियन ऑफ़ दी ईयर के अवार्ड से भी नवाज़ा गया हैं | लेकिन इस वक्त मानुषी छिल्लर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बन गयी हैं, क्या वो बॉलीवुड में आने के लिए कमर कस चुकी हैं !
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं और वहां से फुर्सत के लम्हों में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमे वो स्विमिंग पूल के करीब बैठकर पोज़ देते नज़र आ रही हैं | इसे शेयर करते हुए मानुषी ने लिखा है कि SUMMER VIBES |
एक दिन पहले शेयर हुई इस तस्वीर को अब तक पांच लाख से ज्यादा लाइक्स इंस्टाग्राम पर मिल चुके हैं. लोगों को मिस वर्ल्ड का ये सेक्सी अवतार काफी पसंद आ रहा है | अक्सर सेलिब्रिटी अपनी हॉट फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं लेकिन मानुषी के साथ अब तक यह बात नहीं हुई है |
कुछ समय पहले मानुषी ने COSMOPOLITAN INDIA मैगजीन के लिए एक फोटोशूट भी कराया है जिसमें उनका काफी ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है | कुछ समय पहले मानुषी को लेकर अफवाह उडी थीं की वो करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नज़र आनेवाली हैं, लेकिन करन ने इसे महज अफवाह बताया था |