कर्ण जोहर को लेकर जो खबर मिल रही हैं उस चीज़ को कुछ लोग पॉजिटिव तरीके से देख रहे हैं तो कुछ लोग नेगेटिव. बात ऐसी हैं की साल 2020 में बॉलीवुड का कारोबार बुरी तरह से चौपट हो गया हैं. बहुत सारे ऐसे प्रोड्कशन हाउस जो या तो बंद हो गए हैं या बंद होने की कगार पर हैं. अब इसी बीच एक खबर देखने को मिल रही हैं की अडानी ग्रुप ने कर्ण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन में तीस प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली हैं.
लोग यह भी अंदाज़ा लगा रहे हैं की अगर करण जोहर तीस प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचते हैं तो करण के हिस्से में कितना पैसे आएगा. कुछ लोगो का तो ये भी कहना हैं की करन जोहर को बहुत घाटा हुआ हैं हो सकता हैं वो इंडिया छोड़कर किसी फॉरेन कंट्री में जाकर रह सकते हैं. अभी उनके हाथ में जितनी फिल्मे हैं वो पूरा करके शायद वो फ़िल्मी दुनिया से दुरी बना लें.
अब ये थोड़ा मुश्किल हैं की करण जोहर फ़िल्मी दुनिया से दुरी बना लेंगे लेकिन अगर आपको याद होगा तो नेटवर्क १८ भी एक समय बहुत बड़ी कंपनी हुआ करती थीं इसे मुकेश अम्बानी की रिलायंस ने खरीद लिया. अगर अडानी ग्रुप की बात करे तो अडानी ग्रुप ऊर्जा, कृषि, रियल एस्टेट, फाइनेंस, डिफेंस, आदि में निवेश करने के बाद मनोरंजन जगत में भी अपने पैर पसारने की जुगत में है. लेकिन हिस्सेदारी को लेकर अभी भी बातचीत चल रही हैं हो सकता हैं की तीस प्रतिशत से ज़्यदा का शेयर करण जोहर को बेचना पड़े.
जब ये खबर मीडिया में आयी तो धर्म प्रोडक्शन के जो सीईओ हैं अपूर्व मेहता उन्होंने कहा की ये सब खबर झूटी हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं हैं. लेकिन दूसरी तरफ देखें तो करण जौहर ने कार्नरस्टोन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के साथ हाथ मिलाया है। उनकी इस कंपनी का नाम धर्मा कार्नरस्टोन एजेंसी (डीसीए) है। उसके बाद निर्माता ने लाइका प्रोडक्शंस के साथ एक पांच फिल्मों की डील साइन की।
अब इन ख़बरों में कितनी सच्चाई हैं वो तो आनेवाले समय में ही पता चल सकेगी की क्या वाकई करण जोहर को नुक्सान हुआ हैं तो सिर्फ एक अफवाह हैं. वैसे ये भी सच हैं की बिना आग लगे धुँआ नहीं उठता.