कुछ दिन पहले एक फिल्म आई थीं सूरज पर मंगल भारी. लेकिन बॉलीवुड पर इस समय सुशांत सिंह राजपूत का केस भरी पड़ रहा हैं. यानी बॉलीवुड पर शनि की छाया पड़ चुकी हैं और उसका असर दिखना भी शुरू हो चुका हैं. सलमान खान का बिग बॉस, अमिताभ बच्चन का केबीसी, बॉलीवुड की फ्लॉप होती फिल्में, महेश भट्ट का खुद के भाई के प्रोडक्शन हाउस को छोड़ देना और अब कपिल शर्मा का शो भी बंद हो गया.
खबर वैसे ये आ रही हैं की कपिल शर्मा अपना शो नए तरीके से तेन महीने के बाद शुरू करेंगे. लेकिन सच ये नहीं हैं. सच ये हैं की कपिल शर्मा का शो दो चीज़ों की वजह से चलता था. एक वहा पर बैठी ऑडियंस और दूसरा बॉलीवुड के वो सितारें जो अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए वहा आते हैं.
अब कोरोना के चलते ऑडियंस वहा पर आ नहीं सकती और कपिल अपने शो में ऑडियंस के लगे हुए कट आउट्स का मज़ाक तो उड़ा नहीं सकते हैं. दूसरा बॉलीवुड की ज़्यदातर शूटिंग बंद हैं. और जो फिल्में बन रही हैं वो OTT पर रिलीज़ हो रही हैं. सिनेमाघरों में कोई जानना ही नहीं चाहता हैं. इसकी भी दो वजह हैं. बॉलीवुड के प्रति नफरत और सुशांत सिंह राजपूत को अब तक इंसाफ नहीं मिल पाना.
अब सलमान खान का ये मानना हैं जो इस शो के निर्माता हैं की जब तक बॉलीवुड का सब कुछ सही नहीं हो जाता हैं तब तक कपिल शर्मा का शो बंद ही रहेगा. क्यूंकि इस शो से अब सिर्फ घाटा ही हो रहा हैं. वैसे कपिल का एक बहाना हैं की वो अपने परिवार के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं लेकिन भाई लॉक डाउन में क्या इतना समय तो फॅमिली के साथ ही रहे ना. क्या वो क्वालिटी टाइम नहीं था.
तो बहाने बहुत हैं. ठीक वैसे ही जैसे मुकेश भट्ट का कहना था की उनके और महेश भट्ट के बीच में सब अच्छा हैं. लेकिन प्रॉब्लम ये हैं की मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में महेश भट्ट का नाम जुड़ने से उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. इसलिए ये दुरी बनाई गई हैं. अगर सुशांत को अब भी इंसाफ नहीं मिला तो बॉलीवुड को इस साल भी हज़ारों करोडो रूपये का नुक्सान तय हैं.