इंटरनेट पर तो फनी और अटपटी तस्वीरों का मेला आपको मिल ही जायेगा जिसे देखने के बाद आप खूब हँसते हैं और अपने दोस्तों को इसमें भागीदार भी बना लेते हैं | सोशल मीडिया के बढ़ते चलन ने देश के युवाओं में एक जोश जगा दिया हैं और ये जोश आजकल ऐसा हो गया हैं की कुछ भी करो और सोशल मीडिया पर दाल दो |
लड़कों की बात तो अलग होती हैं उन्हें कुछ फरक नहीं पड़ता हैं वो कुछ भी अपलोड कर सकते हैं बिना किसी झिझक के लेकिन बात जब लड़कियों की आती हाँ तब उन्हें काफी कुछ सोचना पड़ता हैं वरना करना कुछ चाहती हैं और हो कुछ जाता हैं !
लेकिन आज कल का ज़माना पहले जैसा नहीं रहा अब लड़कियां एक दम बेधड़क हो निडर हो गयी हैं वो भी लड़कों की तरह किसी भी तरह की तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर दाल देती हैं | कभी शराब पीते तो कभी लड़का बन उनके जैसी हरकतें जो अक्सर हॉस्टल में पढ़ने वाली लड़कियां करती हैं |
वो सेल्फी भी जब लेती हैं तो उनके गाल अंदर और होंठ बाहर निकलते हैं वरना इसके बिना तो सेल्फी पूरी ही नहीं होती हैं और रहीं बात मज़ेदार तस्वीरों की तो किसी की क्या हिम्मत जो इन्हे रोक लें भला !