शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे के रूप में छोटे परदे पर आपने भाभी के अवतार में इन दोनों को अभिनय करते देखा और खूब पसंद भी किया हैं. इस सीरियल से दोनों ही कलाकारों ने खूब सुर्खियां बटोरी. ‘भाबी जी घर पर हैं’के बाद अब छोटे परदे पर मोनालिसा बनकर आ रहीं हैं ‘झूमा भाभी’
इस वक्त टीवी पर भाभी शब्द काफी चर्चा में हैं जिसे देखते हुए बिग बॉस की कंटेस्टंट रह चुके मोनालिसा अब नए अवतार में आ रहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा बंगाली वेब सीरीज ‘दुपुर ठाकुरपो’ में ‘झूमा भाभी’ के किरदार में दिखेंगी।
आपको बता दें कि यह इस सीरीज का दूसरा सीजन है। इस बात की जानकारी देते हुए मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस सीरीज का टीजर शेयर किया है। इस टीज़र को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, मोनालिसा का भाभी वाला अंदाज यकीनन सभी को रास आएगा.
बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी मोनालिसा का असली नाम अन्तर बिस्वास हैं अब तक १२५ भोपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं | इसी साल जनवरी २०१७ में उन्होंने बिग्ग बॉस के प्रतियोगी विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी कर ली हैं | सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, उड़िया, तेलगु , बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं |
मोनिलास बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा, आप मोनालिसा को बॉलीवुड अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ में भी देख चुके होंगे। अब भोजपुरी फिल्मों की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ‘झूमा भाभी’ के किरदार में देखना वाकई में काफी दिलचस्प होगा।