अभी पिछली कई वीडियोस में हम यही बात करते चले आ रहे हैं की बॉलीवुड में ओरिजिनल स्टोरी की बहुत कमी हैं. फिल्मे बनाने के लिए कभी साउथ इंडियन मूवी तो कभी साउथ कोरियाई फिल्मों का सहारा लिया जा रहा हैं. बॉलीवुड बस एक ही चीज़ कर रहा हैं पैसे हैं नाम बदल रहा हैं और पूरी फिल्म कॉपी पेस्ट कर रहे हैं.
लेकिन इस बार तो एकता कपूर ने हद्द ही कर दी. एक फिल्म बनाई पगलेट. जिसे पूरी बॉलीवुड ने मिलकर प्रमोट किया. उसकी तारीफ में बड़े बड़े शब्द लिखे. लेकिन एकता कपूर ने इस फिल्म को पूरी तरह से चुराकर बनाया हैं. जिस फिल्म को चुराया हैं वो भी बॉलीवुड की ही हैं जिसका नाम हैं रामप्रसाद की तेरहवीं. अभी पिछले साल ही दिसंबर महीने में रिलीज़ हुई थीं.
तो एकता कपूर ने इस फिल्म की कहानी, डायलॉग, कैमरा एंगल यहाँ तक की लोकेशन तक भी चुरा लिया हैं. यानी जिस घर में रामप्रसाद की तेरहवीं को शूट किया गया था उसी घर में पगलेट की शूटिंग भी पूरी कर ली गयी. मतलब चोरी की साड़ी सीमाएं ही लांघ दी हैं.
अब रामप्रसाद की तेरहवीं की डायरेक्टर सीमा पाहवा और उनकी टीम इस बात से नाराज़ हैं. उनका कहना हैं की रामप्रसाद की तेरहवीं ओरिजिनल फिल्म हैं और मैं पगलेट को भी ओरिजिनल ही मानती हूँ लेकिन कुछ तो डिफरेंस रखते. स्क्रिप्ट में बदलाव किया जा सकता था. उन्होंने तो फिल्म की शूटिंग भी उस घर में की है जहां पर हमने की थी. तो यही हैं बॉलीवुड की कहानी जिसे बॉलीवुड कम और कॉपीवूड कहना ज़्यदा सही हैं.