आज के बहुत ही मज़ेदार बात हुई हैं की अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म का एक पोस्टर ट्विटर पर लांच किया. लेकिन हैरानी की बात ये हैं की पोस्टर से फिम की हेरोइन का चेचरा और नाम दोनों गायब हैं. और हेरोइन हैं कौन ? रिहा चक्रबोर्ती. यानी आप समझ सकते हैं की बॉलीवुड को किस बात का डर हैं.
जो बुरा हाल बॉलीवुड की फिल्मों का हो रहा हैं उस हिसाब से अब तुम पोस्टर से रिहा को गायब करो या मत करो. लेकिन हमको पता हैं की रिहा उस फिल्म का हिस्सा हैं. तो फिल्म कचरे के भाव में जानी तय हैं.
और वैसे भी इस फिल्म के पोस्टर पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर लगा देने से कोई फर्क नहीं पड़नेवाला हैं. क्यूंकि जितना बायकाट रिहा का चल रहा हैं उतना ही अमिताभ बच्चन का भी चल रहा हैं. वजह साफ़ हैं जया बच्चन ने रिहा के समर्थन में ही तो कहा था की जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. जबकि इन्ही बच्चन परिवार ने अमर सिंह की थाली में खाने के बाद सिर्फ छेद नहीं किया था बल्कि पूरी थाली ही बेच दी थीं.
तो बॉलीवुड का ये डर अच्छा लगा. अब कोई बच्चन हो खान हो या कपूर सब के सब इस डर में जी रहे हैं की क्या उनकी फिल्म हिट होगी या सुपरफ्लॉप.