कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. तकरीबन पांच मिनट बीस सेकंड का वीडियो हैं. जिसमे ये बात कहीं जा रही थीं किसान आंदोलन के चलते अजय देवगन को पिता गया. फिर कुछ फेसबुक पेजेज पर ये कहा गया की अजय देवगन ने शराब पी राखी थीं जिसके चलते मारपीट हुयी.
वीडियो में आप देख सकते हैं की दोनो ही तरफ से जमकर लात घूँसे चलाये जा रहे हैं. दोनों ही तरफ ग्रुप में मिलाकर बीस पचीस लोग हैं. कुछ सिक्योरिटी गार्ड उस झगडे जो सुलझाने की कोशिश तक कर रहे हैं. एक लेडी भी दिख रही थीं जिसे लोग काजल बता रहे थे.
वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा था की वाइट शर्ट वाला बंदा अजय देवगन ही हैं. उसी तरह के बाल और लुक्स दिख रहे थे. वीडियो की क्वालिटी बेहद ख़राब हैं इसलिए पता नहीं चल रहा था की वास्तव में वो अजय देवगन है या नहीं हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. लेकिन सच्चाई ये हैं की वो अजय देवगन नहीं थे. खुद उनकी टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी हैं. उनका ये कहना हैं की अजय देवगन पिछले चौदह महीने से दिल्ली गए ही नहीं हैं. इसलिए इस तरह की बात का यकीन नहीं करें. वीडियो को सिर्फ वायरल करने के लिए अजय देवगन का नाम लिया गया हैं.