आमिर खान की एक गिरी हुई हरकत इस वक्त सामने आ रही ऐन जिसे सुनने के बाद इंसानियत से भरोसा ही उठ गया है. मतलब इतनी गिरी हुयी हरकत को मज़ाक कहना ही गिरी हुयी हरकत हैं. खबर पुरानी हैं लेकिन अब सामने आई हैं. खबर ये हैं की आमिर खान का ये कहना हैं की मैं जिस एक्ट्रेस के हाथ पर थूक देता हूँ वो सुपरस्टार बन जाती हैं. और ये कोई मज़ाक नहीं था ये काम आमिर खान ने अपने साथ काम करनेवाली कई एक्ट्रेस के साथ किया था.
आमिर खान और जूही चावला कयामत से कयामत तक की शूटिंग कर रहे थे की आमिर ने जूही से कहा की मैं एस्ट्रोलॉजी जानता हूँ. अपना हाथ दिखाओ तो तुम्हारा भविष्य बता दूंगा. इस बात पर जूही चावला ने आमिर के सामने अपना हाथ किया. जैसे ही जूही चावला ने अपना हाथ सामने किया आमिर खान ने जूही चावला के हाथ पर थूक दिया.
इस बात से जूही चावला बहुत नाराज़ हो गयी जो की होना भी चाहिए. बल्कि इस तरह के एक्ट के लिए आमिर खान को जूते से मारा जाना चाहिए था. इस घटना के बाद जूही चावल ने आमिर खान से बात करना बंद कर दिया. शूटिंग पर भी आना बंद कर दिया. बाद में आमिर खान ने जब माफ़ी मांगी तब जूही चावला शूट पर आई.
ठीक इसी तरह से माधुरी दीक्षित के साथ भी किया था. माधुरी दीक्षित को यकीन नहीं हुआ की कोई इतना घटिया कैसे हो सकता हैं. माधुरी ने हॉकी स्टिक उठाया था और आमिर को मारने के लिए दौड़ पडी. कितनी घटिया हरकत हैं ये जिसके बारे में सोचकर भी बुरा लगता हैं.
दुनिया जिस आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोलती हैं दरअसल उसका परफेक्शन तो एक्ट्रेस के हाथ पर थूँकर उसे सुपरस्टार बनाने का हैं. जिन लोगो को यकीन नहीं वो जाकर गूगल पर देख सकते हैं. ये बात एक इवेंट में भी आमिर ने कही हैं.
अब बताओ इस तरह का इंसान एक शो लेकर आता हैं सत्यमेव जयते जिसमे ये दिखाने का काम करता हैं की वो कितना अच्छा इंसान हैं. दुनिया की घटिया हरकत को अपने शो में दिखाता हैं लेकिन रियल लाइफ में खुद ही इतनी गिरी हुयी हरकत करता हैं. ये तो कोरोना से भी ज़्यादा घातक इंसान हैं.