स्वरा भास्कर जिसे वरदान मिला हैं की उसका जन्म सिर्फ ट्रोल होने के लिए हुआ हैं. किसी भी मामले में एक्सपर्ट बन जाती हैं. कोई ओपिनियन मांगे या ना मांगे. लेकिन उछलकर सबसे पहले सामने आती हैं. देश विरोध में ना जाने कितने ही ट्वीट्स करती हैं. देशविरोधी लोगो का साथ देती है. टुकड़े टुकड़े गैंग चुनाव जीत सके उसकी प्रमोशन करती हैं. रैलियों में जाती हैं. ये सब इसे ठीक लगता हैं.
अब इन मोहतरमा ने कंगना रनौत के बयान पर अपनी राय दी थीं. वो कौन से बेवकूफ लोग है जो कंगना के बयान पर तालीया बजा रहे थे. अब स्वरा ने इसके बाद अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा एक साड़ी, एक पार्क, एक सैर, एक किताब… ‘शांति में’ इन सब को महसूस करना चाहिए।’
अब इसी पर एक यूजर ने कमेंट किया की “मेरी नौकरानी साड़ी में तुमसे बहुत अच्छी दिखती है। तुमसे बहुत ज्यादा सुंदर है।’
किसी ने लिखा “दिन भर अपनी फोटो पोस्ट करते रहती हैं …इसे ना को रैली में बुलाता ..ना फिल्म मिलती है और ना इसे कोई काम हैं पूरा दिन ट्विटर पर बस गंदगी परोसते रहती हैं.
किसी ने लिखा “बुद्धि के साथ चेहरे की लाइट भी जा रही है। किसी ने लिखा “जवानी जा रही है आपकी, बुढ़ापे आने से पहले कोई पार्टनर ढूँढ लो. किसी ने लिखा “हमें दुःख है आपको रसभरी और उंगली वाले सीन के लिए पद्मश्री नहीं मिला. किसी ने लिखा “सुबह सुबह इसकी तस्वीर देख ली पूरा दिन ख़राब जायेगा.’
हालांकि स्वरा ने नौकरानी वाले कमेंट पर कहा ” ‘मुझे यकीन है कि आपकी नौकरानी सुंदर है। मुझे उम्मीद है कि आप उनकी मेहनत और उसकी गरिमा का सम्मान करेंगे और उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे।’
अब स्वरा ने जो कमेंट किया उस पर भी लोगो ने लिखा “टेंशन ना लो ये बॉलीवुड नहीं हैं यहाँ नौकरानियों को गंदे तरीके से ना दिखाया जाता हैं ना उनके साथ गंदा बर्ताव किया जाता हैं. नौकरानियों को भी बॉलीवुड वालो ने बदनाम कर रखा हैं गलत तरीके से दिखाकर. हालांकि तुम नौकरानी बनाने लायक भी नहीं हो.