अंकिता लोखंडे जैसा मौकापरस्त इंसान आपको कही देखने को नहीं मिलने वाला हैं. बिना सुशांत का नाम लिए ऐसी बात कह दी हैं जिसके चलते सुशांत फंस भड़क गए हैं.
अंकिता और विकी एक सीरियल में आ रहे हैं जिसका नाम है स्मार्ट जोड़ी. जिसके प्रोमो में अंकिता कहती हैं. “विक्की के आने के बाद से ही मैंने प्यार का असली मतलब जाना है। सच कहूँ तो विक्की जैसा प्यार आज तक मुझसे किसी ने भी नहीं किया…।”
यानी इस लाइन का इस्तेमाल जान भूझकर किया गया हैं ताकि सुशांत फैंस ये बोल सके की क्या सुशांत ने तुम्हे कम प्यार किया था. और वही हुआ. अंकिता सुशांत की मौत के बाद भी उनका फायदा उठा रही हैं.
एक यूजर लिखती हैं, “अच्छा और सुशांत ने कम प्यार किया था क्या? “ किसी ने लिखा “सुशांत सिंह राजपूत का क्या?… तुम झूठी हो सोनी पर डांस रिएलिटी शो में सुशांत लिए भी यही बात कही थीं.
अरुणा नाम की यूजर ने लिखा, “अंकिता आप प्यार का मतलब ही नहीं जानती हो. आपने सुशांत को धोखा दिया था।”
किसी ने लिखा ये इतनी मलतबी हैं की कल को विकी को कुछ हो गया और कोई और इसकी ज़िंदगी में आया तो उसके लिए भी यही बात कहेगी.
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पता नहीं था कि आप एक्टिंग भी कर सकते हैं। लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में आपका स्वागत है बेबी! मुझे यकीन है कि हम एक साथ रहने की इस यात्रा का आनंद लेंगे और खूबसूरत यादें बनाएँगे जो हमेशा हमारे साथ रहती हैं