सुशांत सिंह राजपूत की मौत ये केस पूरी दुनिया के लिया आज भी चर्चा का विषय हैं क्यूंकि आज तक इसमें सच सामने नहीं आ सका हैं. पुलिस, CBI, ED, NCB. हर जंगल से जांच की गयी लेकिन सच पता नहीं चल सका. यहाँ तक की रिया चक्रबोर्ती अब किसी भी तरह से टेंशन में नहीं दिखाई पड़ती. खुलकर पार्टी और मस्ती करती नज़र आती हैं.
इसी बीच बीजेपी के नारायण राणे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को उसके बाथरूम में मार दिया गया था। उनका ये कहना है की मैंने पहले ही इस हत्या में शामिल लोगों के नाम दे दिए थे लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिशा सालियान मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अपने बयान में नारायण राणे ने आदित्य ठाकरे का जिक्र किया। आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।
अब सवाल ये हैं की जब नारायण राणे इतना बड़ा सबूत दे रहे है तो उनके पास ये सब सबूत कहा से आया. और सबूत है तो ये सबूत सीबीआई को क्यों नहीं दिया गया और दिया गया तो अब तक कोई करवाई क्यों नहीं की गयी. बीजेपी की तरह से अकेले नारायण राणे की ये सब बोल रहे है बाकी केंद्र सरकार इस पर अपनी बात क्यों नहीं रखती ? क्यों मीडिया में अब सुशांत मौत की बात नहीं होती.
अब देखना यही होगा की नारयण राणे ने जब इतना बड़ा इलज़ाम लगाया है तो उद्धव ठाकरे की तरह से क्या जवाब दिया जाता हैं.