सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड की कोई भी फिल्म सिनेमाघर में सुपरहिट छोडो ..एवरेज तक भी नहीं पहुंच पा रही हैं. क्यूंकि बायकाट बहुत बड़े लेवल पर हो रहा हैं. वही साउथ और हॉलीवुड की फिल्म जमकर कमाई कर रही हैं. जबकि बॉलीवुड बहाना देता हैं की कोरोना हैं.
अब सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे चीन में रिलीज़ की गयी हैं और महज एक हफ्ते के भीतर ही बारह करोड़ रूपये कमा लिए हैं. चीन में अब ऑडियंस कोई इंडियन नहीं हैं. बल्कि चीन की ही हैं. फिर भी बारह करोड़. ये अंदजा लगाया जा रहा हैं की एक महीने में ये कमाई सत्तर करोड़ पार कर जाएगी. जबकि कुछ गिने चुने सिनेमाघर में ही लगी हैं.
अब सोचिये सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं उसके बाद उनकी फिल्म को लेकर ये पागलपन दिखा रहा हैं की उनकी फैन फॉलोविंग कितनी तगड़ी हैं. शायद यही डर बॉलीवुड के उन माफियाओं को था की ये लड़का कहीं उनसे आगे ना निकल जाएं. लेकिन अभी भी अपनी गलतियां मान नहीं रहे.