दो मामले ऐसे हैं जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेते. जैसे ही लगता हैं की मामला शांत हो गया हैं फिर आकर कोई आग लगा जाता हैं. एक तो बाबा का ढाबा. इतना सस्पेंस, इतना वेरिएशन तो एकता कपूर के सीरियल में नहीं मिलता जितना बाबा का ढाबा अकेले ही कर लेते हैं. दूसरा है करीना कपूर खान का सीता वाला किरदार.
तापसी पन्नू …स्वरा भास्कर के बाद बेवज़ह चापलूसी करने के लिए हर मामले में कूद जाती है ताकि फ्री की फुटेज मिल सकें. तापसी और स्वरा भास्कर की राय कोई नहीं मांगता लेकिन ये लोग कहते हैं हम तो देंगे. क्यंकि हम एक्ट्रेस कम और चापलूस ज़्यादा हैं.
तापसी का कहना हैं की करीना कपूर खान ने सीता के किरदार के लिए बारह करोड़ मांग लिए तो क्या गलत किया. एक महिला एक्ट्रेस अपनी फीस बढ़ायी तो गलत हैं लेकिन एक पुरुष एक्टर अपनी फीस बढ़ा दे तो वो सही हैं. अब इस मूर्ख जड़बुद्धि को कौन समझाए यहाँ बात फीस की नहीं हैं.
बात है की सीता का किरदार वो एक्ट्रेस करें जो रियल लाइफ में भी सही हो. तो चलो रिपीट करते हैं की सीता के किरदार के लिए करीना खान सही क्यों नहीं हैं. सब पहली बात :
– रेप जैसी घटना पर राजनीती करना, हिंदू मंदिर और देवी को बदनाम करना
– फिर ये कहना की मैं सारा को कभी नहीं कहूंगी की वो सुशांत को डेट करें
– फिर ये कहना की इस देश की मूर्ख जनता को हमारी फिल्मे देखने के लिए बुलाता कौन हैं वो खुद ही मुँह उठाकर चले आते हैं.
– एक बात और याद दिलाता हूँ जो आप में से 90% लोग भूल चुके हैं. कुछ साल पहले अमृता अरोरा का बर्थडे था उस बर्थडे पार्टी को इसी करीना कपूर खान ने मैनेज किया थबा. यानी सारी कर्ता धर्ता यही थीं.
उस पार्टी में मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और करीना कपूर खान शामिल थे. जिसमे एक एडल्ट केक करीना ने स्पेशल्ली आर्डर देकर बनवाया था. वो केक मेल प्राइवेट पार्ट का था और उस केक के साथ क्या क्या किया गया था वो आप वीडियो जाकर देख सकते हैं. यहाँ बताने में शर्म आती हैं.
तो क्या ऐसी एक्ट्रेस माता सीता का किरदार करेगी. इस तस्वीर को ध्यान से देखों योग डे का हैं. करीना के चेहरे को देखों ऐसा लग रहा हैं रात का नशा उतरा नहीं हैं लेकिन योग डे पर योग की तस्वीर भी तो शेयर करनी थीं. तो बेचारी की नींद पूरी नहीं हुयी नशा उतरा नहीं ऊपर से योग का कहर.
तो तापसी पन्नू चापलूस को मेरी ये वीडियो देख लेनी चाहिए की सीता के रोल के लिए करीना का बायकाट क्यों किया गया.