कुछ महीने पहले ये खबर आयी थीं की शाहरुख़ खान इस देश के सबसे बड़े अभिनेता बन गए हैं जिन्होंने किसी फिल्म के लिए सौ करोड़ रूपये लेने का काम किया हैं. पठान फिल्म को लेकर ये बात कही जा रही थीं. इसके बाद शाहरुख़ का तो नहीं पता लेकिन उनके फैंस घमंड में चूर हो गए. की शाहरुख़ जैसा कोई नहीं.
हालाँकि इसके ठीक बाद ही उनका बेटा आर्यन ड्रग्स वाले मामले में फैंस गया और शाहरुख़ का आधा रूतबा तो यही चला गया. जो बड़ी शान से चला करते थे अब कदम को संभलकर और फूंक फूँकार चल रहे है.
लेकिन अब प्रभास यानी बाहुबली ने अपनी आनेवाली फिल्म के लिए 150. करोड़ रूपये चार्ज किया हैं. प्रभास को आदिपुरुष के लिए भी 150 करोड़ मिले हैं. यानी प्रभास अब इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भारतीय एक्टर बन गए हैं और मुझे नहीं लगता की बॉलीवुड से कोई इतनी जल्दी ये रिकॉर्ड तोड़ पायेगा.
अब इसी चीज़ को लेकर शाहरुख़ खान को ट्रोल करने वाले बोल रहे हैं की शाहरुख़ का सारा घमंड प्रभास ने एक झटके में तोड़ दिया. हालाँकि यहाँ पर घमंड तोड़ने जैसे कुछ नहीं हैं. वो अपनी कमाई कर रहा हैं और शाहरुख़ अपनी लेकिन ट्रोल करनेवालों को कौन रोक सकता हैं.