अश्लीलता मामले में राज कुंद्रा फ़िलहाल बाहर घूम रहा हैं. और इस वक्त एक वीडियो नज़र आयी एयरपोर्ट की जिसमे राज कुंद्रा मीडिया को देखते ही हूडी से अपना चेहरा छुपकर भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद लोगो ने ट्रोल करना शुरू कर दिया शिल्पा और राज कुंद्रा दोनों को.
एक यूजर ने लिखा- बुरा है भला है जैसाा भी है मेरा पति मेरा देवता है। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया- हू इज राज कुंद्रा किसने बोला था? एक यूजर ने कहा- लगता है नई पोर्न फिल्म आने वाली है। एक और ने यही तंज कसते हुए लिखा- एक और पोर्न की शूटिंग के लिए जा रहे हो।
किसी ने लिखा ऐसा काम ही मत करो की मुँह छुपाना पड़े. किसी ने लिखा लगता हैं राज कुंद्रा के बैग में हार्ड ड्राइव्स पडी हैं बेचने जा रहा होगा. किसी ने लिखा शूटिंग पर तो शिल्पा इतने नखरे दिखाती हैं यहाँ देखो डूम दबाकर भाग रही हैं.
अब यहाँ पर सोचनेवाली बात ये भी हैं की राज और शिल्पा दोनों अलग अलग दिशा में अपना अपना बैग लेकर जाते दिखे और यही चीज़े सही होती तो दस मिनट खड़े होकर बेस्ट कपल वाली फोटोग्राफी निकलवाते नज़र आते.