ड्रग्स वाले मामले में आर्यन खान दो तीन महीने तक मीडिया में बने रहा. मीडिया ने आर्यन को काफी परेशां किया ये बात बोलकर कोर्ट ने आर्यन को एनसीबी ऑफिस आने में छूट भी दे दी. उसके बाद आर्यन अब वेब सीरीज और राइटिंग का काम कर रहा हैं.
अब आर्यन अपनी गाडी से निकलकर कही जा रहा था तो मीडिया वाले कह रहे हैं ये तो एकदम सलमान जैसा स्वैग हैं. क्या स्टाइल हैं. क्या ऐटिटूड हैं. और आर्यन सर एक बार इधर देखो. पोज़ दो और इनके आर्यन सर पिछवाड़ा घुमाकर चल दिए अंदर.
अब लोग क्या बोल रहे वो सुनो. अरे ये तो वही है ना जो ड्रग्स लेते पकड़ा गया था अब हमें ऐसे नशेड़ी लोगो की न्यूज़ देखनी पड़ेगी. किसी ने कहा,”ज़रा देखो तो एकदम सड़कछाप गुंडा लग रहा हैं.
किसी ने कहा हां बिलकुल सलमान के नक़्शे कदम पर हैं दोनों ने जेल की हवा खा ली हैं. अब इस देश के बेवक़ूफ़ एक को स्टार बना चुके हैं दूसरे को बनाने के पीछे पड़े हैं. किसी ने लिखा :जिस स्टाइल में जा रहा हैं आज तो पक्का माल फूंकने की तयारी कर रहा .
किसी ने कहा “ये नशेड़ी लोग कब से सर बन गए. किसी ने लिखा “अभी अंदर जाकर माल लेगा फिर सुपर हीरो न जाएगा.
देखा यही होता हैं इसलिए बॉलीवुड कितना भी गलत काम कर लें इस देश की मीडिया और बेवक़ूफ़ जनता उन्हें हीरो बना ही देती हैं.