कच्चा बादाम गाना गाकर पॉपुलर हुए भुबन को एक के बाद एक कई चीज़े मिलती जा रही हैं जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा तक नहीं होगा. एल्बम में गाने से लेकर, गांगुली का शो, फिर पुलिस वालो से मिला सम्मान. फिर ये कहना हैं की अब वो एक सेलिब्रिटी हैं गाना ही जाएंगे,मूंगफली नहीं बेचेंगे.
अब उनकी ज़िंदगी में एक बड़ी चीज़ हो गयी हैं और ये की पश्चिम बंगाल में नगर निगम का चुनाव आनेवाले हैं ऐसे में भुबन ने ममता बनर्जी की TMC. पार्टी को को ज्वाइन कर लिया हैं और अब वो चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
हर किसी को पता हैं की भुबन इस वक्त सेलिब्रिटी हैं उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठा लो और उनसे वोट डालने के लिए कहा जा रहा हैं. और ये बात भी सच हैं अगर यहाँ से भुबन उठकर आगे निकल गए तो ठीक वरना हाल रानू मंडल जैसा ही होगा.