बॉलीवुड से आप अच्छाई की उम्मीद कर ही नहीं सकते हैं, आज तक जितनी भी फिल्मे हमने देखी है उसमे से किसी भी फिल्म में किसी भी क्रन्तिकारी को शराब पीते नहीं दिखाया गया. लेकिन बॉलीवुड में ज़माना ड्रग्स और नशे का है तो उधम सिंह पर फिल्म बनानेवाले सुजीत सरकार को लगा चलो उधम सिंह जी को शराबी बना देते हैं बड़ा कूल लगेगा.
हैरानी की बात ये है की अब इस पर सफाई देने के लिए सुजीत सरकार का ये कहना हैं की जिसे जवाब चाहिए मेरे पास सारे सबूत हैं मै उन्हें दे सकता हूँ. अब इन बेवकूफो को कौन बताये की हर भारतीय सफायी मांग रहा हैं बस तुम जैसे बेवकूफो के पास सफाई के लिए कोई शब्द नहीं होगा अगर होता तो उसकी प्रेस रिलीज़ दे देते.
किस पुस्तक में लिखा गया हैं उधम सिंह जी उस दौर में लंदन में जाकर शराब पी रहे होंगे. शराबी कभी क्रन्तिकारी नहीं हो सकता. जिस उधम सिंह जी के दिल में देश को आज़ाद करांने की तमन्ना रही हो. जो बदला लेने की चाहत रखता हो उसे तुम शराब पीला रहे हो. ऊपर से सुजीत सरकार का ये कहना हैं की 23. साल की उम्र का इंसान लंदन में और क्या करेगा?
मतलब बॉलीवुड नशेड़ी हैं तो तुम सबको नशेड़ी बता तो. वैसे भी बेवक़ूफ़ बॉलीवुड से और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं.