बिग बॉस जब भी आता था सुपरहिट हुआ करता था. हमारे देश के कई बेरोजगार इस सीरियल को बड़े प्यार से देखते थे. लेकिन सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के साथ ऐसे कई सीरियल और फिम की लंका लग चुकी हैं जिसमे सलमान खान और वो लोग जुड़े हैं जिन्हे कोई पसंद नहीं करता हैं.
बिग बॉस का पिछला दो सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहा. इतना फ्लॉप रहा की टीआरप की टॉप छोडो बॉटम में सबसे नीचे स्थान पर रहा. सलमान तीन चार सौ करोड़ रूपये लेते हैं लेकिन मेकर्स को अब इसका फायदा नहीं मिल रहा हैं. समय से पहले ये शो बंद कर दिया जा रहा हैं.
अब खबर ये मिल रही हैं की सलमान अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे क्यूंकि अब वो फ्लॉप हो चुके हैं. उनकी जगह पर अमिताभ बच्चन बिग बॉस होस्ट करेंगे क्यूंकि वो पहले भी बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं और अच्छा रिजल्ट था. लेकिन बिग बॉस फिर भी पिटेगा. क्यंकि जो हाल सलमान का हैं वही अमिताभ का हैं.
क्यूंकि दादी अम्मा जाया ने उनकी ज़िंदगी में छेद कर रखा हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई हैं ये अलगे सीजन आगे तक साफ़ हो जाएगी.