प्राचीनकाल से शुरू हुआ बिग बॉस का शो फिर से जंगल में पहुंच गया. पहले भी इस शो में जंगली लोग आया करते थे और इस साल भी. नया कुछ नहीं. वही गले गलौज, सेक्स, ब्यूटी पार्लर जाउंगी लेकिन खाना नहीं बनाउंगी, सलमान को सब पता होता हैं की ये स्क्रिप्ट हैं. किस बन्दे को क्या डायलॉग दिया गया हैं लेकिन उसकी बाद भी दुनिया भर का ड्रामा.
अब को बिचकुले नाम का प्रतियोगी हैं जो घर में गली गलोज करता है. सलमान उसको धमका रहे थे. बोले तू सुधरा नहीं तो तेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले जाऊंगा. अंदर आकर तुझे मारूंगा. तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा.
एक्चुअल में सलमान ने कहा ““बिचुकले ये जो आपने गंदी-गंदी गालियां दी थीं. कोई दूसरा आपके परिवार को दे, तो आपको कैसा लगेगा. ये वार्निंग दे रहा हूं. मिड वीक आके निकाल के जाउंगा यहां से, बाल पकड़ के.”
सलमान खान की वार्निंग सुनने के बाद बिचुकले भी गुस्से में आ जाते हैं. वो कहते हैं,
“मैं बोलूं.”
इसपर सलमान बिचकुले को चुप कराते हुए कहते हैं,
“तू बोलेगा तो घर में आके मार के जाऊंगा.”
सलमान खान ने जैसे ही बिचुकले की बात सुनने से मना किया. बिचुकले को और गुस्सा आ गया. इसके बाद उन्होंने कहा,
भाड़ में गया शो. ऐसे शो में मैं भी नहीं रहना चाहता. दरवाजा खोलो मुझे बाहर जाना है.”
वैसे सलमान को ये किसने हक़ दिया को वो किसी को गले दे. किसी की इंसल्ट करें. खुद वो सारे काम करता हैं लेकिन कोई और करे तो बुरा मान जाता हैं.
तो सलमान खान की यही इजाजत रह गयी हैं. अब इनका डर हो गया है समाप्त. इनको जाना चाहिए किसी जंगल वगैरह में और कुछ दिन रहकर तपस्या वगैरह करनी चाहिए. क्यूंकि शादी हुयी. प्रेमिका जितनी भी हैं वो काटकर निकल जाती हैं. जिंगल बेल जिंगल बेल बोलते हैं तो सांप काट लेता हैं. तो ऐसे इंसान के जीवन में बचा ही क्या हैं.