आर्यन खान को भले ही बेल मिल गयी हैं लेकिन ज़िंदगी कोर्ट और घर के बीच उलझ कर रह गयी हैं. शाहरुख़ ने अपने बॉडीगार्ड रवि को आर्यन के लिए रख दिया हैं और खुद के लिए कोई नया बॉडीगार्ड तलाश रहे हैं ताकि घर से दूर वो चैन से शूटिंग कर सकें. अब SIT. के सामने आर्यन से ऐसे ऐसे सवाल किये जा रहे हैं जिसके बारे में आर्यन ने सोचा भी नहीं था.
सबसे पहले आर्यन एनसीबी ऑफिस पहुंचे. उसके बाद नवी मुंबई SIT. के पास गए. इतना सारा ट्रेवल और पूछताछ दिमाग का दही वादा बन गया होगा. आर्यन से SIT. ने पुछा :
• आप सबकी प्लानिंग क्या थी और आप क्रूज पर कैसे पहुंचे?
• क्या आपने वहां ड्रग्स लेने की योजना बनाई थी या आप इस ट्रिप का हिस्सा थे?
• क्या आप ड्रग्स लेने की बात को पूरी तरह से नकार रहे हैं?
• क्या ड्रग्स का लेन-देन केवल वॉटसऐप के जरिए वर्चुअल स्पेस पर हुआ था?
यहाँ तक तो ठीक था लेकिन ये वाला सवाल मुश्किल था की • आपने पहले दिया अपना बयान वापस ले लिया है। क्या पहले की जांच टीम ने आप पर कोई बयान थोपा था?
यानी घुमा फिराकर सवाल पूछे जा रहे हैं अब एक महीने पहले आर्यन ने क्या कहा था और फिर उनके वकीलों ने आर्यन को क्या समझाया ये सब सवाल खिचड़ी जैसा उलझ गया हैं. एक 23. के के बच्चे के छोटे से दिमाग पर. अब कैसे देगा ये वो जवाब. जानने के लिए देखिये अगल एपिसोड.