संजय लीला भंसाली ने सोच समझकर अपनी फिल्म गंगूबाई रिलीज़ की ताकि किसी और फिल्म से उसका मुकाबला ना हो सकें. और 200. करोड़ बजट वाली फिल्म चार पांच सौ करोड़ रूपये कमा लें. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 7. करोड़ कमाए. जबकि इस फिल्म को बॉलीवुड फिल्म क्रिटिक ने चार की रेटिंग दी थीं.
अब आप इस फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग किसी पर भी मत जाओ. फिल्म बहुत कमा सकी तो साथ से अस्सी करोड़ इससे ज़्यादा नहीं और बहुत हुआ तो सौ करोड़ पार लेकिन फिल्म अपनी कमाई ठीक 83. की तरह पूरा नहीं कर पाएगी.
उसकी सबसे बड़ी वजह ये हैं की साउथ सुपरस्टार अजीत की फिल्म ने पहले ही दिन 76. करोड़ रूपये कमा लिया हैं. जबकि उसका पूरा बजट 150. करोड़ हैं यानी अगले तीन चार दिन में हो सकता हैं 200. करोड़ का आंकड़ा पार कर लें.
सिर्फ इतना ही नहीं मराठी सिनेमा की एक दुमदार फिल्म पावनखिंड ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा रखा हैं. तो कूल मिलकर आलिया की गंगूबाई का बुरा हाल होगा और सच में कंगना ने जो कहा की 200. करोड़ राख हो जायेंगे वही होगा.