बॉलीवुड से वही लोग आर्यन खान की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे हैं जिन लोगो ने सबसे ज़्यादा ड्रग्स फूंकी हैं या फिर उनके बच्चो ने सबसे ज़्यदा ड्रग्स वाली पार्टी की हैं. क्यूंकि उन्हें अपने नंबर के आने का इंतज़ार हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हे कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा हैं. इसी में है काजोल जिन्होंने शाहरुख़ खान को बधाई देते हुए कहा की DDLJ. को 26. साल हो गए पार्टी तो बनती हैं.
दरअसल काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ” “सिमरन ने 26 साल पहले ट्रेन पकड़ी थी और हम आज भी आपके इस प्यार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। DDLJ के 26 साल पूरे हुए।”
अब लोग क्या बोल रहे वो सुनो. एक और यूजर ने लिखा, “आर्यन खान को बेल नहीं मिल रही है, उसके पास से कुछ नहीं मिला है, पता है कि नहीं? शर्म है? दोस्ती है?”
फिर किसी ने लिखा””शाहरुख खान की सो कॉल्ड फ्रेंड कुछ तो शर्म करो। यहाँ दोस्त के बेटे के साथ नाइंसाफी हो रही है। उसके लिए एक ट्वीट नहीं कर सकती और तुम्हें DDLJ सेलिब्रेट करना है। सच में ये बॉलीवुड वाले बहुत ही ज्यादा बुरे होते हैं सब के सब।”
फिर किसी ने लिखा “थोड़ी सी भी शर्म है। ऐसा दिखता है कि तुम फेक फ्रेंड हो। शाहरुख ने आपको 90 के दशक की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक बना दिया और इस मुश्किल घड़ी में भी आप उनके साथ नहीं हैं। तुम्हे शर्म आनी चाहिए।”
फिर किसी ने लिखा DDLJ. के 26 साल पूरा होने पर आर्यन ने शाहरुख़ को दी जेल पार्टी. फिर कोई लिखता हैं “काजोल को पता हैं वो छोट जाएगा इसलिए बधाई दे रही हैं.