बॉलीवुड के कुछ लोग हैं इनकी कोई भी न्यूज़ छोड़ना नहीं चाहता हूँ. भले ही वो कितनी ही घटिया या किसी काम की न्यूज़ ना हो. बस उसमे जनता जो है इनकी ट्रोलिंग करते रहनी चाहिए.
रणवीर सिंह के दी पिक्चर में करण जोहर पहुंचे और डफली वाले डफली बजा पर ऐसे नाच रहा था ये इंसान कसम से मुझे रेलवे स्टेशन की याद आ गयी. जो नाचने के बाद बोलते हैं ना. ये पैसे दे ना मै तेरे वास्ते नाची ना. करण का ये डांस देख लोग ट्रोल कर रहे.
किसी ने लिखा “लेडीज़ एंड जेंटलमान करण जोहर अपने फ्री टाइम में यही काम करता हैं. किसी ने लिखा “जब स्टार किड्स पैसा होते हैं तब नाचने के लिए करण को ही बुलाया जाता हैं.
किसी ने लिखा “नेप्टिस्म वाली आंटी डफली बजा पर फुदक रही हैं. किसी ने लिखा “रणवीर एक फ्लॉप शो में चार चाँद लगा दिया…लास्ट एपिसोड की भी बजा दिया.
किसी ने लिखा “ज़रा पूछों सड़क और शादी में नाचने का इसका रेट एक ही हैं या अलग अलग. आज पड़ोसी का लड़का छोकरी भगा लाया हैं वहा इससे डांस करवाना हैं. किसी ने लिखा “स्वरा भास्कर को भी बुला लेता वो तो फ्री में नाच लेती. उसे हर जगह नाचने की आदत हैं.