बॉलीवुड से जुडी हर दूसरी लड़की कभी सलमान खान की प्रेमिका हुआ करती थीं और वो कभी खान फॅमिली की बहुत बननेवाली थीं. लेकिन समझदार एक्ट्रेस वही हैं जो पहले सलमान के नाम का इस्तेमाल करती हैं और बाद में शादी की और से कर लेती हैं. सलमान हर बार बस मामा बनकर रह जाता हैं.
कटरीना की शादी में भी सलमान खान नहीं जानेवाले हैं. अब बताओ भाई एक्स की शादी में कौन जाता हैं. और शायद कटरीना ने बुलाया भी नहीं होगा की क्या पता वहा कार तोड़फोड़ ना कर दें. अब ये मैं नहीं बोल रहा भाई ये सब वो लोग बोल रहे हैं जो सोशल मीडिया के योद्धा हैं.
अब इसी पर किसी मीडिया वाले ने सलीम खान से पूछ लिया की सलमान कटरीना की शादी में क्यों नहीं जा रहे हैं. अब बताओ दुखती रंग पर हाथ रखोगे तो यही जवाब मिलेगा. सलीम खान गुस्सा हो गए और बोले “मैं क्या बोलू इस पर ..आजकल मीडिया वालो को बस यही सब दिखाई पड़ता है जिस न्यूज़ में धमाका हो. इस पर सलमान क्या बोलेगा.
अब यार एक पिता का दर्द तो होगा की की बेटा अब दादा की उम्र का हो चुका हैं और लोग अभी भी उसकी शादी की बात सोच रहे हैं वो भी उससे बीस साल छोटी लड़की से… ये कोई बात नहीं हुयी. हां वो अलग बात है की बेटा अपनी फिल्म में हेरोइन ज़रूर बीस साल वाली रखता हैं.