अब ये खबर कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही हैं इसमें कितनी सच्चाई हैं नहीं पता. लेकिन खबर तो चल रही हैं. खबर ये हैं की ड्रग्स मामले में जेल जाने के बाद आर्यन की दिमागी हालत ठीक नहीं हैं. इसलिए अब उसकी काउन्सलिंग शरू की जाएगी. जो की ऋतिक का डॉक्टर करेगा जिसका नाम आरफीन खान हैं.
अब आर्यन मेंटली ठीक नहीं है का यहाँ क्या मतलब हैं. क्या वो चीज़े उठा उठाकर फेंक रहा हैं या तोड़ फोड़ कर रहा हैं या फिर अकेले अकेले रहता हैं. लेकिन जिस तरह से वो हर फ्राइडे एनसीबी ऑफिस जाता हैं उसे देखकर तो नहीं लगता की उसकी हालत खराब हैं. वो तो बड़े मज़े में मीडिया के सामने पोज़ देते निकल जाता हैं.
जो डॉक्टर इलाज करनेवाला हैं वो ऋतिक के तलाक के बाद उनका इलाज किया था. अब सोचनेवाली बात ये हैं की ये ऋतिक का इलाज किस बात का की तलाक हो गया. इसलिए मेन्टल डिप्रेशन में चला गया. जब ये लोग दुनिया भर का अफैर रखते हैं तब डिप्रेशन नहीं होता. जब ड्रग्स लेते हैं तब डिप्रेशन नहीं होता लेकिन अरेस्ट हो गए तो डिप्रेशन में चले जाती हैं.
बात कुछ नहीं बस मीडिया में दिखाओ डिप्रेशन में हैं ताकि केस में थोड़ी मदद मिल सकें.