अमीषा पटेल पहली ही फिल्म कहो ना प्यार है से ग़दर मचा दिया था वैसे ग़दर में भी ग़दर मचा दिया था. फिर उसके बाद एकऔर फिल्म आयी जिसे देखकर लगता था की ये एक्टिंग कम कर रही हैं बल्कि इसे अस्थमा की प्रॉब्लम कुछ ज़्यदा ही हैं.
फिर विक्रम भट्ट के साथ प्यार स्यार का चक्कर और बाद में इस मोड़ पर पहुंची की कोई पूछता तक नहीं. ना फिल्म मिलती हैं ना मॉडलिंग का चांस. कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने मध्य प्रदेश भी गयी थीं लेकिन वहा भी जमकर गालीया ही पडी काण्ड ही कुछ ऐसा कर दिया हैं.
अब मोहतरमा ने यूटीएप टेलेफिल्मस प्राइवेट लिमिटेड से कोई फिल्म बनाने के लिए बत्तीस लाख रूपये लिए थे जो फिल्म बनी नहीं और बाद में जब अमीषा ने कंपनी को चेक दिया तो वो बाउंस हो गया उसके बाद पैसे दिए ही नहीं.
बस फिर क्या था बॉलीवुड तो धोखाधड़ी के लिए मशहूर हैं यहाँ ऐसा ही होता हैं. एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी हैं धार्मिक सीरियल बनती हैं जिसने मुझसे भी कई काम कराये थे बाद में मेरे खुद के पचास हज़ार खा गए. तो बॉलीवुड में फ्रॉड बहुत भरे हैं.