दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर अंज़र आयी. तसवीरें निकलवाने का ड्रामा चल रहा था जैसा की हमेशा चलता हैं लेकिन इसी बीच दीपिका ने एक ऐसी हरकत की जिसे लेकर लोग यही बोल रहे हैं की ये कितने भी पैसे कमा लें लेकिन गरीब लोगो के साथ हमेशा गलत बर्ताव ही करेंगे.
बात ये हैं की दीपिका ने अपना हैंड बैग खुद नहीं उठाया था उसे अपने बॉडीगार्ड को दे दिया था जो बेचारा बैग उठाये चल रहा था. अब मान लेते हैं की दीपिका उसे सैलरी देती हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं हैं की उसके साथ चाहे जो मर्जी बर्ताव करे.
अब लोग लिख रहे है “लगता है दीपिका का पर्स आठ दस किलो का हैं इसलिए खुद से उठाया नहीं जा रहा हैं.
किसी ने लिखा,”क्या पता उस बैग में गांजा हो ताकि उसकी सुरक्षा सही हाथ में रहे इसलिए खुद नहीं उठाया. किसी ने लिखा,”गहराइयाँ फिल्म बना लेने से कुछ नहीं होता इसके लाइफ में इंसानिएट नाम की चीज़ नहीं. किसी ने लिखा,”दो वक्त की रोटी के लिए एक इंसान को क्या क्या करना पड़ता हैं.
किसी ने लिखा” अरे इसका आदमी लड़की के कपडे पहनता हैं बैग भी उठाने बोल देती. थोड़ा मैचिंग भी हो जाती.